प्रयागराज (राजेश सिंह)। "खेल निदेशालय उ०प्र० के तत्वावधान में आगामी 23 से 25 तक झाँसी जनपद में आयोजित होने वाली 'राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबाल प्रतियोगिता 2024' हेतु जिला क्षेत्रीय टीम का चयन खिलाडियों द्वारा किये गये खेल प्रदर्शन व ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डी वीए) प्रयागराज के अवैतनिक महासचिव- आर०पी० शुक्ला ने बताया कि जिला स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल चयन 21 अक्टूबर 24 को प्रातः 10 बजे स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा और उसी दिन सायं 3 बजे मण्डल स्तरीय टीम का चयन भी होगा। मण्डल स्तरीय टीम में चयन हेतु ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग के सकेंगी, जिनका चयन अपने जनपद की टीम में हुआ होगा। उपरोक्त चयन / ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रयागराज जनपद की महिला वॉलीबाल की इच्छुक खिलाड़ी 21 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक, अपने आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ निर्देशित क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर श्रीमती विजया सिंह, आशीष कुमार अथवा मुकेश शुक्ला से सम्पर्क करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा लें।"