Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

22 जिला जज और दो अपर जिला जज का हुआ ट्रांसफर, महानिबंधक की तरफ से जारी की गई अधिसूचना

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 22 जिला जज और दो एडीजे (अपर जिला जज) रैंक के न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। महानिबंधक की तरफ से इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार बबिता रानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर इसी पद पर शाहजहांपुर स्थानांतरित की गई हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद में नई नियुक्ति मिली है।
तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर एवं सुधीर कुमार (पंचम) को मैनपुरी से बरेली तथा रणंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में रामेश्वर मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार (तृतीय) सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय सुलतानपुर से आजमगढ़, सैय्यद एसएमबी असीम कासगंज से लखीमपुर खीरी, डा. अजय कुमार (द्वितीय) मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल मीरजापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार (चतुर्थ) चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह हरदोई से रायबरेली स्थानांतरित किए गए हैं।
लक्ष्मीकांत शुक्ला लखीमपुर खीरी से सुलतानपुर, कुलदीप सक्सेना बस्ती से सीतापुर, रवींद्र नाथ दुबे भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, कुनाल वेपा मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल गौतमबुद्ध नगर से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, अरविंद कुमार मिश्रा ( द्वितीय) चेयरमैन स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मीरजापुर, रवींद्र सिंह भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट मुरादाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली स्थानांतरित किए गए हैं। दिनेश कुमार (द्वितीय) एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पडरौना को उसी जिले में उसी पद पर पाक्सो कोर्ट व ज्योत्सना सिंह (प्रथम) कुशीनगर पडरौना को एडीजे आगरा स्थानांतरित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad