एक करोड़ का मुआवजा, परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिया जाये: रज्जू भैया
जिला अधिवक्ता संघ ने हजारों वकीलों के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जनपद के जिला एवं सत्र न्यायालय में विधि व्यवसायरत युवा अधिवक्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के सम्मानित सदस्य अखिलेश शुक्ल 'गुड्डू' के ऊपर दिनांक 17-11-2024 को संगठित हमलावरों द्वारा प्रयोजित तरीके से प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें उन्हे गम्भीर चोटें आई और इलाज हेतु उन्हे हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अधिवक्ता अखिलेश शुक्ल 'गुड्डू' की दुखद मृत्यु दिनांक 21-11-2024 को हो गया। हमलावरों द्वारा अधिवक्ता उपरोक्त के साथ संगठित रूप से हमला किया गया और अमानवीय कृत्य कारित करते हुए बुरी तरह से जख्मी किया गया जिसके फलस्वरूप अधिवक्ता अखिलेश शुक्ल 'गुड्डू' की इलाज के दौरान दर्दनाक मृत्य हो गई। जिससे जनपद प्रयागराज सहित पूरे के अधिवक्तागण दुखी एवं आक्रोशित हैं। दिवंगत अधिवक्ता के निधन पर अधिवक्तागण की आम सभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव द्वारा शासन से निम्नलिखित मॉगें अपेक्षित हैं।
दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रूपये प्रदान किया जाये। अधिवक्ता के परिजन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाये ।और पुत्र को सरकारी नौकरी तथा हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये तथा हमलावरों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उनके फार्म ठेकेदारी में ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही की जाये। और कुम्भ मेला और सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियुक्तों के संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर बर्खास्त किया जाये।