करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। क्षेत्र के रामपुर स्थित करछना के सेन्ट जॉन्स एकडेमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विजयी छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार 22 नवंबर को सेन्ट जॉन्स एकेडमी के खेल प्रांगण में प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा अद्भुत प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बेंथनी कान्वेन्ट स्कूल नैनी की प्रधानाचार्या डॉ समिष्ठा बी एस उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारम्भ एन सी सी के छात्रों के मार्च पास्ट द्वारा प्रारम्भ हुआ। इसके पश्चात् छात्रों की दौड़ प्रतियोगिता व विभिन्न रंगारंग ड्रिल ने उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मध्य में अभिभावकों व स्टाफ की भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक श्री सी वी इनिस व श्रीमती डी इनिस उपस्थित थी। जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं का प्रोत्साहन किया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ज़रीन रिज़वी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।