मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र के दिघिया चौकी क्षेत्र के आहोपुर गाँव में जमीन नाप के लिए जा रहे दो लेखपालों को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने पांच पांच हजार रुपये रिश्वत लेते थाना क्षेत्र के टिकरी नहर से पकड़ा।
बुधवार दोपहर बाद क्षेत्र के आहोपुर गाँव निवासी एक किसान की जमीन नापने के लिए गये हल्का लेखपाल राघवेंद्र सिंह व मलखान सिंह यादव को पांच पांच हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों लेखपालों को टीम अपने साथ ले गयी। किसान साकेत मिश्रा निवासी आहोपुर मांडा ने जमीन नापने के लिए अधिकारियों से कई बार गुहार की थी। लेखपाल जमीन नापने के पूर्व खर्चे की चर्चा फोन पर किसान से की थी, जिसका वायस रिकार्ड चर्चा में है। हालांकि इस वायस रिकॉर्ड की सूरज वार्ता अखबार पुष्टि नहीं करता।