Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अनुप्रिया पटेल ने लगाए थे गंभीर आरोप, थानेदार की थानेदारी हटी; अन्य के बदले कार्यक्षेत्र

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा विंध्याचल पुलिस पर ड्रग्स बिकवाने का आरोप लगाए जाने तथा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में नाराजगी जताने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने विंध्याचल थानाध्यक्ष को हटा दिया। उनके अलावा चार अन्य थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया। विंध्याचल के कुरौठी पांडेय गांव में अपना दल एस कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में त्वरित कार्रवाई न होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंडलीय अस्पताल पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से नाराजगी जताई थी। उन्होंने विंध्याचल पुलिस को तो यहां तक कह दिया था कि उसे ड्रग्स बिकवाने से फुर्सत नहीं है। इस मामले में मुकदमा तो दर्ज हुआ है, परंतु आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
केंद्रीय मंत्री की नाराजगी और ड्रग्स को लेकर दिए गए बयान के बाद एक समाचार पत्र ने विंध्याचल में ड्रग्स बिकवाने के आरोपों की पड़ताल करते हुए अभियान चलाया। इसका असर था कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ने विंध्याचल थानाध्यक्ष सीपी पांडेय को वहां से हटाकर अपराध शाखा भेज दिया है। चील्ह थानाध्यक्ष अमित कुमार को विंध्याचल थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा को भी हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है। पुुलिस अधीक्षक के रीडर नीरज पाठक को नया शहर कोतवाल बनाया गया है। निरीक्षक शिवशंकर सिंह को चील्ह थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। अहरौरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंंह को भी हटाकर मीडिया सेल में भेजा गया है।
देहात कोतवाल अजय सेठ को अहरौरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। आईजीआरएस प्रभारी सदानंद सिंह को देहात कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि विंध्याचल समेत पांच थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। विंध्याचल और शहर कोतवाल को अपराध शाखा में भेजा गया है। 
मिर्जापुर शहर कोतवाली के रामबाग कुरैश नगर में संरक्षित पशु के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल चौकी प्रभारी समेत 10 लाेगों को निलंबित कर दिया था। इस मामले में शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा के खिलाफ उन्होंने जांच का आदेश दिया था। जांच पूरी होने के दौरान ही मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावी हो गई। चुनाव बाद आचार संहिता खत्म होने पर पांच थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया। इसमें शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा को भी हटा दिया गया। उनके स्थान पर एसपी के रीडर नीरज पाठक को शहर कोतवाल बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad