मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के चुनार थाना अंतर्गत सक्तेशगढ़ क्षेत्र के बलुआ बजाहुर गांव में बंधी में नहाने गए भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुआ बजाहुर में अपनी बुआ के घर आए दो बच्चे 10 वर्षीय आरूषी पुत्री शंकर पटेल व उसका भाई आठ वर्षीय कार्तिक पुत्र शंकर निवासी भाईपुर खुर्द थाना अदलहाट की बंधी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
पुलिस के अनुसार रविवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुआ बजाहुर में अपनी बुआ के घर आए दो बच्चों की बंधी में नहाते समय डूबकर हुई दुःखद मृत्यु की घटना की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर आरूषी पुत्री शंकर पटेल उम्र करीब-10 वर्ष व कार्तिक पुत्र शंकर पटेल उम्र करीब-08 वर्ष निवासी भाईपुर खुर्द थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।