प्रयागराज (राजेश सिंह)। दो वर्ष पूर्व थाना कोतवाली में हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश अंशु गुप्ता निवासी मीरगंज (भारती भवन) को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पिछले दो साल से एसटीएफ को तलाश थी। पूछताछ में आरोपी अंशु ने बताया कि मोनू सारस्वत निवासी भारती भवन थाना कोतवाली नगर, नयन वैश्य, सुमित चौरसिया सभी दोस्त हैं। रानीमंडी निवासी आदर्श केसरवानी, मोनू सारस्वत की पत्नी कोमल को परेशान किया करता था।
मोनू सारस्वत व उसकी पत्नी कोमल के साथ मिलकर उसने एक अप्रैल 2022 को आदर्श का अपहरण कर लिया। बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शव को सुहागी पहाड़ी (रीवा रोड) के पास फेंक दिया था। शव मिलने के बाद आदर्श के पिता जितेन्द्र केसरवानी ने थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया। मोनू सारस्वत व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद उसका नाम आया था। इसकी जानकारी होने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छिप कर रह रहा था।
शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे प्रयागराज एसटीएफ प्रभारी जय प्रकाश राय की टीम उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार आदि को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी ललित नगर पानी की टंकी रेलवे काॅलोनी थाना कोतवाली के पास है। सूचना पर आरोपी को दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए गाजियाबाद, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत अन्य जगहों पर छिपने का ठिकाना बनाया था। साथ ही वह कई बार चोरी छिपे अपने घर भी आया करता था। इस बार भी वह भागने के फिराक में था लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने धर दबोचा।