मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के ढिलिया गांव में युवा एक्सप्रेस स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब का शुभारंभ गुरुवार से किया जाएगा। जिसमें कई टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक अधिवक्ता केपी अखिलेश लैब्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की सभी इच्छुक टीमें भाग ले सकती हैं और क्रिकेट क्लब के नियमों को मानना होगा। जिसकी एंट्री फीस 500 रुपए होगी। विजेता टीम को 75 सौ रुपए व उपविजेता टीम को 4 हजार रुपए इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। नियमों को देखते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट डे नाइट गेंद से खेला जाएगा। अंपायर का कहना सामान्य होगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। मैन ऑफ़ द सीरीज विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ गांव के प्रधान करेंगे। जिसमें कई युवाओं का सहयोग है।