Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने मेलाधिकारी से की मुलाकात, बोले- दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है महाकुंभ

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जाने माने हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने शुक्रवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इससे जुड़ना बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने महाकुंभ में मेला प्रशासन के कार्यों की सराहना की। मीडिया से बातचीत करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि दद्दा शिष्य मंडल की ओर से संगम तट पर हर वर्ष माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ में शिविर लगाया जाता है। यह पहला कुंभ है जब हमारे गुरुजी देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी भौतिक रूप से मौजूद नहीं रहेंगे। निराकार रूप में वह हमारे आयोजन में विद्यमान रहेंगे। दद्दा जी के बड़े पुत्र अनिल के संचालन में महाकुंभ में दद्दा शिष्य मंडल की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की स्थापना करके पूजा आराधना की जाएगी। राजपाल ने कहा कि वह 2002 से संगम की धरती पर आ रहे हैं। दद्दा जी ने हमें संगमनगरी और कुंभ से जोड़ा है। हम सब शिष्य मिलकर हर वर्ष अनुष्ठान करते रहेंगे। कहा कि गंगा जी के तट पर जो जिस भाव से आता है वह उस भाव में पुण्य अर्जित करता है। चौबीस घंटे पूजन, यज्ञ और मंत्रों के उच्चारण से माहौल भक्तिमय रहता है और यहां कल्पवास करने वाले और आने वालों पर मां गंगा की विशेष कृपा रहती है। उन्होंने देश और दुनिया के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad