मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मां विंध्यवासिनी झांकी दर्शन के ठीक सामने सोमवार को दोपहर बाद लगी आग से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से लपटें काफी उपर तक उठ रही थीं। आग की सूचना पर मय दलबल मौके पर पहुंचे धाम चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने अग्निशमन यंत्र के सहारे आग पर काबू पाया। आग उस समय लगी जब मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। अन्यथा किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
मां विंध्यवासिनी झांकी दर्शन के ठीक सामने एक कुंड के पास आए दिन श्रद्धालु जमीन से लेकर दिवाल तक घी के दीपक आदि जलाते हैं। जमीन और दिवाल पर घी की परत जमीं रहती है। सोमवार को दोपहर माता के आरती और श्रृंगार के बाद अचानक झांकी के सामने तेज लपटें उठनी शुरु हो गई। मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। तीर्थ पुरोहित सहित सूचना पर धाम चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाया गया तब जाकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।