प्रयागराज (राजेश सिंह)। झांसी में हुए हादसे को लेकर प्रयागराज में अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में है। शनिवार को कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया और निरीक्षण किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि झांसी में मेडीकल कॉलेज में हुई दुःखद घटना को देखते हुए शनिवार को अग्निशमन अधिकारी सिविल लाइन द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित हो रहे बाल चिकित्सालय, सरोजिनी नायडू बाल चिकित्सालय प्रयागराज, मां भगवती मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर म्योर रोड हेलीकॉप्टर चौराहा का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थापित अग्निशमन व्यवस्थाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ जनपद में आठ टीम बना दी गई है जो नगर क्षेत्र, नैनी, बारा, मेजा, कोरांव, हंड़िया, फुलपुर, सोरांव में बच्चों के अस्पतालों के साथ अन्य सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था चेक किया जाएगा और सभी को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा।