मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के मझवां विधानसभा में उपचुनाव के लिए रविवार को सूबे के सीएम ने भी अपनी जनसभा की। पार्टी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के लिए उन्होंने वोट करने की अपील की। वे श्री गांधी इंटर काॅलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभा को देखते हुए रविवार को चार घंटे तक कछवां की तरफ से वाहन नहीं जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रोडक्शन हाउस चला रही है, जहां माफिया अपराधी पालने का काम हो रहा है। हर दुर्दांत अपराधी, माफिया पैदा होता है। इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं और ट्रेलर शिवपाल यादव है। अपने भाषण के दौरान सीएम ने बंटेंगे तो कटेंगे का भी नारा दिया। बोले कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, इसलिए एकजुट रहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर जिले में पहुंचे। इसी समय उनका हेलिकाॅप्टर गांधी इंटर कॉलेज परिसर में बने हेलिपैड पर उतरा। वे वहां से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर जनसभा स्थल के लिए चले और एक बजकर 55 मिनट पर वहां पहुंचे। एक बजकर 55 मिनट से दो बजकर 40 मिनट तक वे जनसभा को संबोधित किया।
इसके बाद उसी जगह अपराह्न दो बजकर 40 मिनट से दो बजकर 55 मिनट तक मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे हेलिकाॅप्टर से दूसरी जगह रवाना हो जाएंगे। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित चुनावी सभा को देखते हुए सुचारु यातायात के लिए रूट डायवर्जन किया गया।