प्रयागराज (राजेश सिंह): संगम नगरी प्रयागराज के निंबार्क आश्रम रामबाग बैरहना प्रयागराज में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा वाचक श्री अनुज गोपालाचार्य महाराज वृंदावन एवं महंत स्वामी राधा माधव दास जी महाराज है। जिसकी मुख्य यजमान सुश्री उमा श्रीवास्तव (ललिता जी) ने बताया कि अनेक जन्मों के संचित पुण्य एवं पूर्वजों की कृपा से माता स्व० राजरानी श्रीवास्तव एवं पिता स्व० भोलानाथ श्रीवास्तव के पुण्य स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का शुभअवसर प्राप्त हो रहा है । कथा के पहले दिन महिलाओं के द्वारा हजारों की संख्या में कलश यात्रा में अपनी सहभागिता दी गई। कथा सायं 4:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिसका समापन 17 नवंबर 2024 को होगा ।