Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में कल होगी इंदिरा मैराथन, तैयारियां पूरी; 120 धावकों ने कराया पंजीकरण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन मंगलवार को होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के अलावा कई राज्यों के धावक शहर पहुंच रहे हैं। वहीं, धावकों को सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक चिप दिया गया। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से मैराथन की तैयारियां अंतिम चरण में है। मंगलवार को आनंद भवन से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे।
धावक आनंद भवन से दौड़ शुरु करके स्वराज भवन, इविवि, आयुक्त आवास, एनसीसी हेड क्वार्टर, महर्षि पतंजलि, म्योहाल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, डीआईजी ऑफिस चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सीएमपी, डॉट पुल, बैरहना, नया पुल, डांडी, चाका ब्लॉक होते हुए दांदूपुर भारत पेट्रोल पंप तक जाएंगे।
इसके बाद इसी मार्ग से वापस आते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बनाए गए फिनिशिंग लाइन पर दौड़ को समाप्त करेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को मार्गों का निरीक्षण कर अपनी तैयारियों को परखा है।

अब तक 120 धावकों ने कराया पंजीकरण

मैराथन में हिस्सा लेने के लिए अब तक 120 धावकों ने अपना पंजीकरण कराया है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार के अनुसार, मैराथन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतिम समय तक पंजीकरण का काम चलता रहेगा। धावक सोमवार रात तक पंजीकरण करा सकते हैं।

एंबुलेंस और इंडीकेटर बोर्ड की व्यवस्था

धावकों की सुरक्षा के लिए चिकित्सकों की टीम मैराथन मार्ग पर मौजूद रहेगी, साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए छह एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। अनहोनी होने पर एंबुलेंस से धावक को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा धावकों को रूट के सही मार्गदर्शन व शेष दौड़ की जानकारी देने के लिए प्रत्येक किमी पर इंडीकेटर बोर्ड मौजूद रहेंगे।

धावकों को दी गई इलेक्ट्रॉनिक चिप

मैराथन में हिस्सा लेने वाले धावकों को सोमवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में इलेक्ट्रॉनिक चिप दिया गया। बिना इलेक्ट्रॉनिक चिप के कोई भी धावक दौड़ में हिस्सा नहीं ले सकेगा। मैराथन मार्ग पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय ने धावकों के लिए 16 बूथों पर जलपान की भी व्यवस्था की है।
मैराथन में कौन-सा धावक आगे चल रहा है और पिछले विजेता खिलाड़ियों की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी स्टेडियम में खेल प्रेमियों को माइक के माध्यम से बताई जाएगी। दौड़ने वाले हर धावक पर खेल विभाग की नजर रहेगी।
इसके लिए हर धावक को इलेक्ट्रॉनिक चिप दी जाएगी। धावक की दौड़ पूरी होने पर इलेक्ट्रॉनिक चिप के सहारे उनकी दूरी और हर चेक पोस्ट पर अंकित उनके विब नंबर से मिलान किया जाएगा। ऐसे में कोई भी धावक बीच रास्ते से वापस नहीं आ सकेगा।

समापन समारोह में शामिल होंगे खेल निदेशक

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह इंदिरा मैराथन के समापन समारोह में शामिल होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

एक नजर में पुरस्कार

विजेता --- दो लाख रुपये

उपविजेता --- एक लाख रुपये

तृतीय स्थान --- 75 हजार रुपये

चार से 14 स्थान तक --- दस-दस हजार रुपये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad