प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के बहरिया थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव में किसानों ने कई बीघा खेत में रखें (पुवाल) पराली जला दिया। जिससे पूरे गांव में धुआ ही धुआ दिखाई देने लगा। सरकार द्वारा पराली जलाने पर रोक के बावजूद भी किसान अपने खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही बहरिया थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव में सोमवार के दिन लगभग 2 बजे किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाकर पर्यावरण को दूषित कर दिया ।जिससे तमाम तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। वही सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों को पराली गौशाला में गोवंश के लिए उपलब्ध कराया जाए। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।
वहीं एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह ने बताया कि तत्काल टीम भेज कर जांच करवाई जाएगी। जांच में सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। - दिग्विजय सिंह, उपजिलाधिकारी फूलपुर।