मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के खौर गांव में घर के सामने बरामदे में सोए समाजसेवी पर एक अज्ञात जानवर ने हमला कर लहुलूहान कर दिया। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई और तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
खौर गांव निवासी समाजसेवी जयप्रकाश यादव अपने घर के सामने बरामदे में सोए हुए थे। मंगलवार भोर करीब तीन बजे अचानक कोई जंगली जानवर मूंह पर हमला कर घायल कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते कि वह भाग गया। उन्होंने बताया कि भेड़िया जैसा लग रहा था। जानवर के हमले से उनके चेहरे पर गंभीर चोट लग गई। जिन्हें रात में ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज हुआ।