प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना करछना की पुलिस ने गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने तथा बंदूक से डराकर रुपये की मांग करने के आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही-पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना करछना कृष्ण मोहन सिंह द्वारा गठित टीम में शामिल रहे उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर व दीपक कुमार सिपाही उदय प्रताप सिंह द्वारा स्थानीय थाने पर दर्ज299/24 में वांछित चल रहे अभियुक्त रोहित शर्मा पुत्र मनोज ग्राम लोहन्दी थाना करछना प्रयागराज को बुधवार ग्राम सरहा बाग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक बीते 05सितम्बर24 को करछना के दीपक पाण्डेय ने तहरीर दिया कि रोहित शर्मा,आलोक पाण्डेय, नागेश पाण्डेय,आदर्श पाण्डेय,अशोक व माघवेंद्र पाण्डेय एक राय होकर मेरे चाचा सुशील को रास्ते मे रोककर बंदूक से डराकर मारने की नियत हमला किये और धमकाकर 06 लाख रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दिए।प्राप्त तहरीर पर संबंधित धाराओ में मामला दर्ज कर जांचपड़ताल की गई। लगातार प्रयास के बाद दर्ज मामले से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया वही शेष लोगो की तलाश जारी है।