Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नवोदय के पुरा छात्र तैयार कर रहे नए छात्रों की मदद का मंच, दिसंबर में होगा एलुमनी मीट

 




मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

जवाहर नवोदय विद्यालय के नए छात्रों की मदद के लिए पूर्व के सफल छात्रों ने एक मंच तैयार करने की पहल की है। इसके लिए सभी पूर्व छात्र दिसंबर में मेजा खास स्थित नवोदय परिसर में मिलन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए गत दिवस नैनी नए पुल के पास एसडीएम अस्पताल में बैठक कर एक खाका तैयार किया गया। उसमें प्रमुख मुद्दा नवोदय तक सड़क निर्माण का रहा। रास्ते को लेकर परेशानियों का सामना कर चुके पुरा छात्रों ने जब जाना कि रास्ता आज भी वैसे ही है तो उसे ही मुद्दा बना लिया। उसके साथ नवोदय के छोटे भैया और बहनों को अनुभव शेयर करते हुए टिप्स देंगे। 

Svnews

शनिवार को मेजा खास स्थित नवोदय  पहुंचकर पुरा छात्र संतोष पाण्डेय और विक्रम सिंह ने प्राचार्य सुधा सेठी व वरिष्ठ शिक्षक केके त्रिपाठी, अरविंद चौधरी से मिलकर प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। वह पूर्ण रूप से कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य एसके गुमादी सर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad