करछना में बीडीओ पद पर हैं तैनात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रादेशिक विकास सेवा संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन खंड विकास अधिकारी करछना चंदन देव पांडेय संगठन प्रदेश महामंत्री चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आलोक वर्मा को हरा कर महामंत्री पद पर जीत हासिल की। संगठन में शायद यह पहली बार है कि इतने कम उम्र के खंड विकास अधिकारी को पीडीएस कैडर के प्रदेश महामंत्री चुना गया है। निर्वाचन के परिणाम आते ही साथी अधिकारियों ने फूल मालों से नवनिर्वाचित महामंत्री चंदन देव पांडेय का अभिवादन किया। चंदन देव पांडेय ने निर्वाचन उपरांत अपने उद्बोधन में समस्त कैडर के साथियों को अवगत कराया कि सरकार द्वारा सौंपे गए दायित्वों का पीडीएस कैडर पूरे मनो योग से क्रियान्वयन कराएगा। साथ ही साथियों के आत्मसम्मान के लिए सदैव खड़ा रहेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, राज्य मंत्री ग्राम्य विकास लक्ष्मी गौतम, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी के अलावा प्रदेश भर के संयुक्त विकास आयुक्त, पीडीएस कैडर के सीडीओ, सभी जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त एवं समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।