प्रयागराज (राजेश सिंह)। थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला हवाई पट्टी के जंगल में एक युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की। मृतक की शिनाख्त होलागढ़ थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव के अशोक कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृपा शंकर के रूप में हुई। वह सोरांव में किराए के मकान में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। मौके पर पहुंची पत्नी बीना श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक कुमार श्रीवास्तव ने काफी लोगों से कर्ज लिया था। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था। शनिवार की सुबह दस बजे सोरांव से बिना बताए बाइक लेकर निकले थे । रविवार की सुबह थरवई थाना क्षेत्र के पुराना हवाई पट्टी जंगल में उनका जला हुआ शव मिला। गांव के लोगों ने देखा तो थरवई पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम और एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। शव पूरी तरह से जल गया था। घटना स्थल पर ही मोबाइल और आधार कार्ड के साथ ही शराब की बोतलें पड़ी थीं। कुछ दूर पर जंगल के बाहर हीरो होंडा मोटरसाइकिल खड़ी थी। मोबाइल के माध्यम से मृतक के शव की पहचान अशोक कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई। जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड पुलिस टीम को बुलाकर छानबीन शुरू की गई। चर्चा के अनुसार मृतक की हत्या कहीं और दूसरी जगह करके शव जंगल में लाकर जला दिया गया है। सूचना पाकर मृतक अशोक कुमार श्रीवास्तव के परिवारजन रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गए है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।