प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदाताओं के घर से निकलने की रफ्तार काफी सुस्त है। इसी बीच कई जगह पोलिंग बूथ तक पहुंचने में मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के तहत झूंसी इलाके में कई जगह कार्य चल रहे हैं। नाला और सड़क निर्माण के लिए काफी दिनों से खुदाई की गई है। इसके चलते कई बूथों पर पहुंचने का रास्ता लगभग अवरुद्ध हो गया है। लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। झूंसी के नैका महीन पोलिंग बूथ तक पहुंचने में रास्ता खराब होने से लोगों को मतदान स्थल तक पहुंचने में भारी फजीहत हुई।