मांडारोड, प्रयागराज (विकास यादव)। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे चोरों ने पंचर की दुकान में धावा बोल दिया और हजारों की चोरी कर ले गए। जिससे सुबह जानकारी पर हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की बीती रात दिघिया पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर चोरों ने बसंत लाल के पंचर की दुकान में चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार चोरों ने करीब तीस हजार रुपए की चोरी की। चोरी की घटना से चर्चा का विषय यह है कि आखिर चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।