![]() |
पुलिस सांकेतिक फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि निमार्णाधीन रीवर फ्रंट के ठेकेदार को तेज गाड़ी चलाने से मना करने पर उसने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की। फिर रिवॉल्वर बट से सिर पर हमला कर लहुलूहान कर दिया।
शिवकुटी थाना क्षेत्र में रीवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है। इसके चलते ठेकेदार और कर्मचारियों की गाड़ियों का आवागमन रहता है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 10:30 बजे सलोरी क्षेत्र से ठेकेदार की स्कार्पियों गाड़ी गुजर रही थी।
इस पर अखिलेश ने गाड़ी धीरे ले जाने को कहा कि दोनों में विवाद हो गया। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ठेकेदार कर्मचारियों के साथ आकर अखिलेश से मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसके सिर पर रिवॉल्वर बट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-आनन फानन में घायल को एसआरएन पहुंचा गया।
जिसके बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं, शिवकुटी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर एक नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओ के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।