महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुम्भ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को स्वयं यहां चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महाकुम्भ के लिए 238 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले विभिन्न उपकरणों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी शामिल है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वच्छाग्रहियों एवं सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट समेत विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित करेंगे। इससे पूर्व सीएम योगी विभिन्न धार्मिक स्थलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ के तौर पर प्रस्तुत करने पर सर्वाधिक जोर दे रही है। इसी वजह से यहां विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसे सीएम स्वयं हरी झंडी दिखाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को पूर्वान्ह 10ः50 बजे प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11ः00 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। माननीय मुख्यमंत्री 1ः35 बजे नगर निगम कार्यालय में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का निरीक्षण एवं अन्य परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हो रहे विभिन्न कार्यों एवं आईसीसीसी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री परेड ग्राउड में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/स्वच्छाग्रहियों, सफाई कर्मियों को यूनिफार्म किट एवं नाविकों को लाइफ जैकट का वितरण करेंगे तथा उद्बोधन करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 03ः50 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।