बोलेरो पलटने से शख्स की गई जान तो ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ने तोड़ा दम
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया माइनर में अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पलटने से उसमें सवार शख्स की मौत हो गई। वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया माइनर के पास अनियंत्रित बोलेरो पलट गई। बोलेरो पलटने से उसमें सवार वाशु मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के मलाधरपुर गांव निवासी जमुना विश्वकर्मा (50) किसी काम से गए थे। वह देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा हाईवे पर पहुंचे थे कि ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।