तस्करी में प्रयुक्त ट्रक बरामद, एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए के अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचकर उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया है। बता दें कि रविवार को क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को मुखबीर के सूचना के आधार थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता राधाराम पुत्र रामबचन निवासी मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया व राजकुमार यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी जनौपुर थाना गड़वार जनपद बलिया बताया गया तथा ट्रक में प्लाईवुड लदा है। ट्रक में लदे प्लाईवुड के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ हैं। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 4 क्विंटल 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे विशाखापत्तनम प्रान्त से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।