कंपनी को फर्जी नाम भेज कर मंगवाए जाते हैं रुपए!
रुपए लेने वाले कर्मचारी नहीं करते हैं कोई काम!
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील क्षेत्र के औंता विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई की मिली भगत से घोटाला किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ महीनों पहले कंपनी से कुछ संविदा कर्मी निकाल दिए गए थे। जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मामले में नेशनल कंपनी से जितने लोगों का नाम आता है तो उनमें से जेई और उपखंड अधिकारी की मिली भगत से मोटी रकम लेकर कुछ नाम अपने से बढ़ाकर उनके भी रुपए कंपनी से मंगाए जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि जेई और उपखंड अधिकारी अपने चहेतों के नाम डालकर उनके रुपए मंगाकर गबन कर विभाग को चूना लगा रहे हैं। जबकि जितने लोगों के रुपए मंगाए जाते हैं वह कोई काम नहीं करते हैं। उक्त मामले में जेई का मोटी रकम लेते वीडियो भी है। देखा जाए तो इस समय औंता विद्युत उपकेंद्र पर जिम्मेदार घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल मामला विभागीय अधिकारियों के जांच का विषय है। सूरज वार्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।