मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कैश काउंटर पर तमंचे के बल पर हुई लूट मामले में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए।
बताया गया कि थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास स्थित ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कैशियर व सेल्समैन को धमका कर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही समझा। जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया कर्तव्य पालन में लापरवाही के दृष्टिगत प्रभारी थानाध्यक्ष लालगंज उपनिरीक्षक आत्मा राम यादव, पीआरवी आरक्षी संतोष कुमार, उपनिरीक्षक केशनाथ राम, मुख्य आरक्षी संतोष चौधरी, आरक्षी (द्वीतीय मोबाइल) बाबू लाल, मुख्य आरक्षी निलेश कुमार यादव, आरक्षी कुलदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया।