डीसीएम ने पिकअप और कार में मारी टक्कर
बांगड़ धर्मशाला के पास हुआ दर्दनाक हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। रफ्तार ने बुधवार आधी रात एक चालक की जान ले ली, जबकि छह को घायल कर दिया। कीडगंज में बांगड़ धर्मशाला के पास बेकाबू कंटेनर ने डीसीएम में टक्कर मारी। फिर डीसीएम ने पिकअप और पिकअप ने कार में टक्कर मारी।
हादसे में डीसीएम के चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार चार और पिकअप में सवार दो व्यक्ति घायल हुए। डीसीएम में फंसे चालक का शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस दौरान नए यमुना पुल और अलोपीबाग फ्लाईओवर पर काफी देर तक आवागमन भी अवरुद्ध रहा।
बताया गया है कि प्रतापपुर फूलपुर निवासी 28 वर्षीय पप्पू अपनी डीसीएम को लेकर नैनी क्षेत्र की तरफ गया था। डीसीएम कुंभ के किसी कार्य में लगी थी। उस पर कई युवक बैठे हुए थे। कीडगंज थाना क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के पास डीसीएम पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया।
इससे डीसीएम ने आगे चल रही पिकअप और पिकअप ने कार में टक्कर मार दिया। उधर, टक्कर मारने के बाद कंटेनर पलट गया और डीसीएम का अगला हिस्सा पिकअप में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गया। चीख-पुकार मचते ही राहगीरों की भीड़ जुट गए।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल 45 वर्षीय राजपति, 25 वर्षीय किशन, 50 वर्षीय संजय निवासी फूलपुर और पलवल हरियाणा के 30 वर्षीय इंद्रजीत व होलागढ़ के 25 वर्षीय सुनील को अस्पताल पहुंचाया। पप्पू पिकअप में फंसा रहा।
कीडगंज इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। कटर से गाड़ी का हिस्सा काटने के बाद किसी तरह उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक उसकी सांस थम चुकी थी।
कुंडा के युवक की नोएडा में सड़क हादसे में मौत
कुंडा नगर पंचायत के अनखोरिया गांधीनगर निवासी आशीष श्रीवास्तव इंटर कालेज मानिकपुर में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत हैं। उनका 23 वर्षीय बेटा अंश श्रीवास्तव नोएडा में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
रविवार को नोएडा में वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जब घर वालों को मिली तो चीख- पुकार मच गई। नोएडा से शव कुंडा लाने के बाद बुधवार को प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।