मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। क्षेत्र में अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव के समीप रविवार को शाम एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई। मौके पर पहुंची मेजा पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।