शांति व्यवस्था बनाए रखने व आमजन में सुरक्षा को लेकर संबंधित को दिए निर्देश
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा नगर पंचायत में शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर द्वारा जुमे की नमाज के दृष्टिगत निरीक्षण किया एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
बता दें कि शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने जुमे की नमाज के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने व आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु थाना क्षेत्र मेजा अंतर्गत सिरसा नगर पंचायत सहित अन्य स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता, कार्यवाहक थानाध्यक्ष मेजा बलवंत सिंह यादव, चौकी प्रभारी सिरसा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।