Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई कल

sv news


बैंड बाजा हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकलेंगे संत

कुम्भनगर (राजेश सिंह)। सबसे प्राचीन अखाड़ा श्री पंच दशनाम अखाड़ा की पेशवाई भव्यता के साथ रविवार 22 दिसम्बर को निकलेगी। पेशवाई शोभा यात्रा में सैकड़ों रथों पर सवार होकर साधु संत नैनी स्थिति मङोका आश्रम से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए काली मार्ग सेक्टर नंबर 20 पर पहुंचेंगे। इस शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा पालकी के साथ देश भर के दर्जनों नामचीन बैंड भी शामिल होंगे यह जानकारी आवाहन अखाड़ा के महामंत्री महंत सत्य गिरी ने दी है। महंत गिरी ने बताया पेशवाई का नेतृत्व आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज करेंगे।पेशवाई में शामिल होने के लिए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ अशोक चौधरी भी आयेगे।गौरतलब हो कि आवाह्न अखाड़ा शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित सबसे प्राचीन अखाड़ा हैं। महंत राहुल गिरि महाराज ने बताया कि पेशवाई की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शोभायात्रा में अखाड़े के नागा संत आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बैंड बाजा की धुनों पर नागा संत करतब दिखाएँगे। ज्ञात हो कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरि महाराज भी अपनी पर्यावरण प्रेम के कारण मेले में अलग पहचान रखते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad