प्रभारी निरीक्षक सोरांव के नेतृत्व में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
गंगानगर, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र के कृपाल पुर गांव के रहने वाले उप निरीक्षक मुख्ताब उद्दीन (55) पुत्र नजीब उद्दीन की गुरुवार को जनपद सुलतानपुर के थाना कुड़वार में ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टया डॉक्टरो ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का कारण बताया। सूचना पर जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए परिजनो को सूचना दिए। आनन फानन में परिजन सुलतान पुर पीएम हाउस पहुचेे और शव का पोस्टमार्टम के बाद रात 10 बजे लगभग शव सोरांव थाना क्षेत्र के पैतृक गांव कृपालपुर पहुंचे।
शुक्रवार को 4 बजे उनके आबाई कब्रिस्तान में नम आंखों से सुपर्दे खाक किया गया ।मृतक दरोगा के अन्तिम संस्कार के दौरान प्रभारी निरीक्षक सोरांव ब्रिजेश तिवारी मय फोर्स के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। मृत दारोगा को गार्ड आफ आनर दिया गया। आपको बता दें 1989 बैच के कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए मुख्ताब उद्दीन 2024 जनवरी में थाना कुड़वार में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त किए गए थे मृतक दरोगा के भतीजे कलाम शेख ने बताया कि 3 भाईयो में सबसे छोटे थे। मृतक दरोगा वहीं अपने पीछे पत्नी अफसा बानो वा एक बेटी साहिबा (18) वा दो बेटे मोहम्मद वकार (24) व अल्ताफ (20) को छोड़ गए। अभी तक किसी भी बच्चे की शादी नही हुई है। पिता नजीब उद्दीन सहित परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई मौत से क्षेत्र के लोगों में गम का माहौल है।