कुम्भनगर (राजेश सिंह)। महाकुम्भ मेला-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर तथा पुलिस आयुक्त तरूण गाबा द्वारा कुम्भमेला की तैयारियों के सम्बन्ध में संकल्प सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन कुम्भ मेला में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें मेले की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, प्रमुख एजेंसियों से सहयोग, श्रद्धालुओं से व्यवहार तथा आपातकालीन प्लान के सम्बंध में अवगत कराते हुए मेला ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्याशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला राजेश कुमार पांडे, महाकुम्भ मेला उ0प्र0 अग्निशमन एवं आपात सेवा प्रभारी उपनिदेशक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।