फूल मालाओं से लाद डीजे पर थिरके समर्थक, बधाईयों का लगा तांता
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा बार एसोसिएशन मेजा के मंत्री पद पर शनिवार शाम विजय प्राप्त अतुल वैभव द्विवेदी का उनके गाँव मांडा खास में समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं से लाद डीजे पर काफी देर तक समर्थक थिरकते रहे।
मांडा खास निवासी अतुल वैभव द्विवेदी शनिवार रात मेजा तहसील के बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष व मंत्री सहित दोनों पदाधिकारियों से अधिक 491 मत प्राप्त कर और चुनाव में मंत्री पद पर विजय हासिल कर जब गाँव पहुंचे, तो मांडा खास काली मां चौराहे पर ही डीजे के साथ फूल माला लिए तमाम समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते माल्यार्पण कर डीजे के धुन पर थिरकते आवास तक गये। देर रात तक जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अतुल वैभव के विजय पर नहवाई गाँव में आनंद चौबे, अमन तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, नारायण तिवारी, दिघिया में विक्रम सिंह, भरारी में राकेश द्विवेदी, मांडा खास में भुवनेश्वर त्रिपाठी , सिंगारो में बालकृष्ण द्विवेदी सहित तमाम अधिवक्ताओं सहित भाजपा नेता आशीष मिश्रा और भारतगंज कस्बे के चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी, अरविंद सर्राफ, घनश्याम गिरी, इसरार अली, अमन मिश्रा, सकलैन आदि तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।