दोनों को रटवाए गए थे उत्तर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन दोनों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। एक आरोपी प्रयागराज जबकि दूसरा आजमगढ़ का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार रजनीश कुमार पुत्र राजनाथ राम, निवासी ग्राम बीबीपुर कदीम, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ और धर्मेन्द्र सेठ पुत्र श्री राम अचल सेठ, निवासी मोहल्ला रमकियान कस्बा सिरसा, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र को कानपुर और रजनीश को गोरखपुर से किया गिरफ्तार किया गया है। परीक्षा में दोनों अभ्यर्थी भी थे। मास्टरमाइंड के करीबी सुभाष प्रकाश व अन्य सहयोगियों ने भोपाल में बुलाकर इनको उत्तर रटवाए थे।