प्रयागराज (राजेश सिंह)। आतंकी पुन्नू की धमकी के बाद प्रयागराज जंक्शन पर पहली बार कोरस कमांडो तैनात किए गए हैं। शुक्रवार को आरपीएफ के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आईजी आरपीएफ ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा। जंक्शन पर 1100 आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।
बतादें कि यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए कोरस कमांडो फोर्स तैयार की गई है। यह फोर्स आतंकी हमलों से लेकर नक्सली हमलों तक से निपटने में सक्षम है। इसका पूरा नाम कमांडोज फॉर रेलवे सेफ्टी (कोरस) है। इसे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तर्ज पर बनाया गया है।