पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, घटना की ली जानकारी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ में भीषण आग लगने वाले स्थान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे रविवार को दोपहर पंडाल में भीषण आग लग गई थी।
सैंकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा था। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया था।। फायर ब्रिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में गीता प्रेस, कुंभ मेला में आग लगने वाले स्थान का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना, राहत और बचाव कार्यों से प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया
लखनऊ, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।