दो दिन पहले भी निकल चुके थे नागराज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ में काली मार्ग पर बने मीडिया सेंटर में शुक्रवार को कोबरा सर्प निकलने से अफरातफरी मच गई। तमाम मीडियाकर्मी भागकर सड़क पर आ गए। जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने सांप को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़वाया। दो दिन पहले भी एक कोबरा सर्प निकल चुका था। जिसके बाद मीडियाकर्मी दहशत में थे।
शुक्रवार को नेशनल मीडिया के कैंटीन की तरफ से एक विशाल कोबरा सर्प नेशनल मीडिया कर्मियों के रहने के लिए बनाए गए टेंट की तरफ पहुंच गया। इसी बीच किसी कि नजर पड़ी तो उसने वहां पर मौजूद कर्मचारियों की इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते वहां पर भीड़ जमा हो गई। कोबरा निकलने की सूचना पर लोग भागकर बाहर आ गए। बाद में सांप को पकड़ा गया। तीन दिनों के भीतर दो बार कोबरा निकलने के बाद मीडिया सेंटर में लोग दहशत में आ गए हैं।