Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत; कई घायल

SV News

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, मामूली विवाद में हुई मार-पीट

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के कूंची गांव में रास्ते में पानी बहाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मार-पीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले और कई लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल सीएचसी मेजा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान 65 वर्षीय अभयराज यादव पुत्र दुर्जन यादव की मौत हो गई। वहीं, अभयराज की पत्नी इंद्रावती व बेटे महेंद्र यादव का इलाज चल रहा है। मनोज कुमार पुत्र धर्मराज व विकास पुत्र श्यामराज और दूसरे पक्ष से एक महिला व एक युवक जख्मी हैं। सभी का इलाज एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को मेजा थाना क्षेत्र के कूंची-जमुआ निवासी शिवचंद्र समर्सिबल से खेत की सिंचाई कर रहे थे। पाइप लीकेज होने के कारण पानी रास्ते में बह रहा था। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 10 बजे मनोज ने शिवचंद्र से पानी बहाने से मना किया। विवाद बढ़ गया। एक पक्ष से मनोज और उसकी पत्नी पूनम और दूसरे पक्ष से शिवचंद्र उनके बेटे अनिल व विकास तथा ज्ञानचंद्र व उनके बेटे अजय व अनिल तथा घर की महिलाओं से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। मनोज व उसकी पत्नी पूनम भागकर घर में घुस गए। मनोज के चाचा अभयराज व चाची इंद्रावती घर से दूर गोशाला के पास सो रहे थे। गाली-गलौज व मारपीट सुनकर वह भी दौड़े। आरोप है कि मारपीट में अभयराज, इंद्रावती व महेंद्र को भी गंभीर चोट लग गई। इसके बाद अभयराज घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में अभयराज, इंद्रावती व महेंद्र यादव को सीएचसी मेजा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। एसआरएन में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अभयराज की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad