Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: सीएम का दो दिवसीय दौरा आज से, दिन में अखाड़ों का भ्रमण… रात में संतों संग भोजन प्रसाद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ मेला के श्रीगणेश के ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर संगम नगरी आ रहे हैं। वह गुरुवार दोपहर बाद आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन भी वह महाकुंभ नगर में रहेंगे। वह दोनों दिन लगभग 23 घंटे तीर्थराज में रहेंगे। वर्ष 2019 के कुंभ के दौरान भी वह लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे।
मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से वह कार से अरैल बांध रोड होते हुए चक्र माधव रैंप से पांटून पुल से संगम लोअर मार्ग सेक्टर 20 में जाएंगे। यहां सभी 13 अखाड़ों के शिविर में बारी-बारी से पांच-पांच मिनट का भ्रमण होगा।
इसके बाद खाक चौक के अध्यक्ष, दंडीबाड़ा के अध्यक्ष व आचार्यबाड़ा के शिविर में पांच-पांच मिनट के लिए जाएंगे। लगभग पांच बजे वह सेक्टर 20 से निकलेंगे तो त्रिवेणी पांटून पुल से किला मार्ग होते हुए डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करने सेक्टर तीन जाएंगे। इस केंद्र का उद्घाटन करने के बाद वह संविधान गैलरी का शुभारंभ करेंगे। यहां से वह परेड स्थित पुलिस लाइन जाएंगे। वहां फायर एवं रेडियो संस्करण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
प्रयागराज मेला प्राधिकरण भी जाएंगे
सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण जाएंगे, जहां इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम सात बजे के करीब वह डिजिटल मीडिया सेंटर जाएंगे। सेंटर का उद्घाटन के बाद वहां लगभग 40 मिनट तक वह प्रेस वार्ता करेंगे। 
लगभग सवा आठ बजे वह मेला प्राधिकरण के पास रेडियो ट्रेनिंग हाल में सभी 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडीबाड़ा व आचार्यबाड़े के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात में लगभग सवा नौ बजे वह शहर के सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन शुक्रवार को सुबह 10.20 मिनट के करीब वह सेक्टर सात में कैलाशपुरी पूर्वी पटरी पर उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। फिर कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। 
सेक्टर तीन में डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र से सेक्टर 21 में कांक्लेव में हिस्सा लेने जाएंगे, जहां एक घंटे रहेंगे। फिर दूसरे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सेक्टर तीन संगम तट पर जाएंगे। दोपहर में मेला प्राधिकरण में भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से दोपहर लगभग दो बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad