Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वायरल हुईं मोनालिसा, तो छोड़ना पड़ा महाकुंभ, पिता ने वापस भेजा मध्य प्रदेश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया। हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है। मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं। उनकी बहन विद्या ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ते थे। वह माला नहीं बेच पाती थी। इससे परेशान होकर उनके पिता ने उसे वापस मध्य प्रदेश भेज दिया है।

SV News

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आध्यात्मिकता और भक्ति के बीच, एक साधारण माला विक्रेता अपने अप्रत्याशित आकर्षण से लोगों खींच रही है। इंदौर की इस युवती, जिसे लोग प्यार से 'मोनालिसा' कह रहे हैं। मोनालिया ने अपनी खूबसूरती और खास अंदाज के चलते महाकुंभ 2025 से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हालांकि अपनी खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ 2025 छोड़कर लौटना पड़ा है। वह इंदौर से अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी, लेकिन अपने काम पर ध्यान देने की बजाय लोग उसके रूप-रंग पर मोहित हो गए।

SV News

मोनालिसा की अचानक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण उनके कई वीडियो बनाए गए। उनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई, जिससे उनके आने का उद्देश्य ही खत्म हो गया। लगातार ध्यान और वीडियो रिकॉर्डिंग मोनालिसा के लिए भारी पड़ गई, जिसके कारण उन्होंने महाकुंभ मेला बीच में छोड़कर जाने का फैसला किया।
महाकुंभ मेला छोड़कर चली मोनालिसा मेले में माला बेचने वाली उनकी बहनों ने स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने मीडिया को बताया कि मोनालिसा अपने काम को करने में असमर्थ थीं क्योंकि भीड़ उनके रूप को लेकर आकर्षित थी। बहनों में से एक विद्या ने बताया कि लोग मोनालिसा का पीछा करते थे, जिससे उनके लिए माला बेचना असंभव हो जाता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad