प्रयागराज (राजेश सिंह)। किन्नर अखाड़े के संतों ने संगम क्षेत्र में महाकुंभ के शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए हवन और पूजन किया। किन्रर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि महाकुंभ बहुत ही भव्य होने वाला है। आज जो हवन किया गया है वह महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए है। यह बहुत ही विशिष्ट हवन है, जो बांग्लामुखी देवी को समर्पित है। इस हवन में सरसों के दाने की आहूति दी गई है। मां बांग्लामुखी से प्रार्थना की गई है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकें।
महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोग आने वाले हैं। हम उनके सुरक्षित यात्रा की भी कामना करते हैं। सरकार रेलवे और बसों और अन्य यातायात साधनों के माध्यम से सरकार श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है। इतने करोड़ लोगों की सुरक्षा प्रदान करना बहुत ही कठिन कार्य है, लेकिन सरकार पूरी तत्परता के साथ सुरक्षित कुंभ संपन्न कराने के लिए संकल्पित है।