कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ में शनिवार को सेक्टर 19 में फिर से कई पंडालों में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है। सूचना है कि आग ने कई पंडालों को अपनी जद में लिया है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। अभी आग लगने का कारण और नुकसान का आकलन नहीं हुआ है।
पंडाल को उखाड़ने का काम चल रहा था
बताया गया है कि सेक्टर 19 में मोरी मार्ग पर लवकुश महाराज का पंडाल लगा है। यहां पर टेंट बने थे, जहां कल्पवासी और दूसरे श्रद्धालु रुकते थे। पंडाल को उखाड़ने और सामान समेटने का काम चल रहा था। इसी बीच शनिवार शाम को अचानक वहां आग लग गई। धुंआ और आग की लपटें उठने पर श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।
दो दिन पहले भी लगी थी आग
बता दें कि दो दिन पहले 13 फरवरी को भी मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर आग लगी थी। अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार टेंट जल चुके थे। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बताया गया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में नागवासुकि के पास बिन्दु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप है, जहां सुरक्षाकर्मियों के रहने के लिए अलग-अलग टेंट बनाए गए थे। गुरुवार दोपहर अचानक एक टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी।