मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मनु का पूरा गांव के समीप हुई बस और बोलेरो में भीषण टक्कर से बोलेरो सवार दस श्रद्धालुओं के दर्दनाक मौत पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश तिवारी ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों के आत्मा की शांति व परिजनों को कष्ट सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना किया।
उक्त अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, विजय श्याम, भोला शुक्ल, अमरेश चंद्र, अखिलेश शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।