प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ मेले को देखते हुए सड़कों पर जाम की स्थिति न रहे। इसके लिए सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए वाहनों पर यमुनानगर जोन की पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि रविवार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर महाकुम्भ -2025 में श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के दृष्टिगत यमुनानगर जोन अंतर्गत विभिन्न मुख्य मार्गों पर अवैध रुप से पार्क किये गये वाहनों के विरुद्ध यमुनानगर जोन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।