प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुंभ-2025 स्वर्णिम इतिहास बनाएगा। डबल इंजन की सरकार समर्पण से कार्य कर रही है। खजाना खुला है। किसी भी श्रद्धालु, संत व आमजन को खरोंच भी नहीं आने देंगे। सभी आएंगे, मां गंगा में डुबकी लगाएंगे और सुरक्षित जाएंगे।
यह कहना है उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का। इलाहाबाद न्यूज़ रिपोर्टर्स क्लब में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने शासनकाल 2013 में महाकुंभ मेले को सुरक्षित नहीं करा पाए। वह महाकुंभ को लेकर आमंत्रण दिए जाने पर प्रश्न कर रहे हैं। वह अपनी खीझ उतार रहे हैं। कुंभ यात्रियों की नजर में अखिलेश यादव स्वयं सवाल हैं।
मोहम्मद आजम खां कुंभ मेले के प्रभारी थे
केशव प्रसाद ने कहा कि 2013 में जब अखिलेश मुख्यमंत्री थे और उनके चचा मोहम्मद आजम खां कुंभ मेले के प्रभारी थे। उनकी सरकार की अव्यवस्था के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हुए जबकि 2019 में हमारी डबल इंजन की सरकार रही। 24 करोड़ लोग अर्धकुंभ मेले में आए। किसी को खरोंच तक नहीं आई। अखिलेश यादव की बयानबाजी उनके शासन की नाकामी उजागर करती है।
संभल में कोई हिंदू-मुस्लिम का विवाद नहीं
संभल के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने कहा, वहां कोई हिंदू-मुस्लिम का विवाद नहीं, बल्कि सपा के सांसद और विधायक अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार सुरक्षा की दृष्टि से काम कर रही है। संभल के जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से हुआ। अखिलेश यादव द्वारा पुलिस चौकी के निर्माण पर सवाल और जमीन वक्फ बोर्ड की बताना मुस्लिम तुष्टीकरण से प्रेरित है।
मौर्य ने कहा कि वह कुंदरकी विधानसभा की हार से बौखला गए हैं। उन्हें पता है कि मुस्लिम मतदाता भी उनसे छिटक गया है। वह 2027 के सत्ताधीस बनने का सपना संजोए थे लेकिन अब 2047 तक वह सत्ता में आने वाले नहीं हैं। इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी, अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, राजेश केसरवानी मौजूद रहे।
भरद्वाज चौराहे पर लगेगी अटल और सिंहल की प्रतिमा
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि महर्षि भरद्वाज चौराहे पर बने पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और रामभक्त अशोक सिंहल की प्रतिमा लगवाई जाएगी। इस संदर्भ में महापौर गणेश केसरवानी से वार्ता हो चुकी है। यह प्रेरणा पार्क बनेगा। यहां एकात्मकता, सुशासन की प्रेरणा मिलेगी।