मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के टिकरी में एक बार फिर श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया।इसमें बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैँ।पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।हादसे में बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए हैँ।
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात बड़ोदरा के रहने वाले जयेश पुत्र पुरुषोत्तम, सोलंकी पुत्र राजेश कुमार,अकसाई पुत्र सुरेश कुमार,अमित बंधुगढ़े पुत्र् अशोक व तीन अन्य लोग मंगलवार की दोपहर महाकुम्भ से स्नान कर कार द्वारा घर जा रहे थे।इस दौरान मांडा के टिकरी इलाके में प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर कार ने अनियंत्रित होकर गोपीगंज,धीरपुर के दम्पत्ति विकास मिश्रा व रेखा मिश्रा की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसा इतना भयावाह रहा की दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए।जबकि हादसे में दम्पत्ति को गंभीर चोट आई।
राहगीरों को सूचना पर दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुचे।उन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें पति पत्नी की हालात नाजुक बनी हुई है।
राहगीरों के मुताबिक कार की स्पीड काफी तेज थी।ओवरटेक के दौरान विपरीत दिशा में जाकर कार ने पति पत्नी को टक्कर मारा है।
मामले में मांडा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह का कहना है की श्रद्धालुओ साहित दम्पत्ति को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराकर परिजनों को सूचना दी गई है। दोनो पक्षों की ओर से अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।