मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। संगम स्नान के बाद बिहार लौट रहे तीर्थयात्रियों की की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी। घटना में चालक सहित चार को चोटें आयीं, जिनका इलाज चल रहा है। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल निवासी अनिल कुमार सिंह, उनकी पत्नी सुनीता देवी, विमला देवी व अरविंद कुमार रविवार सुबह प्रयागराज संगम स्नान के बाद अपनी सोनाटा कार से बिहार लौट रहे थे। विंध्याचल में दर्शन के बाद सभी को बिहार जाना था। कार अरविंद कुमार चला रहे थे। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी अंतर्गत टिकरी गाँव के सामने जब कार पहुंची, तो उसी समय अनियंत्रित होकर सड़क के बायीं ओर खेत में स्थित एक पेड़ से टकरा गई। घटना में चालक सहित सभी को चोटें आयीं। सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने घायलों को धरांवनारा तिराहे पर स्थित अंजनी अस्पताल पहुंचाया। अनुमान है कि चालक को नींद आने से घटना घटित हुई। प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी काफी तेज थी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज हो रहा है। इन दिनों सड़क पर वाहनों की अधिकता और तेज स्पीड के चलते प्रतिदिन मिर्जापुर प्रयागराज राजमार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।